Saryu river is again wreaking havoc in Bansdih area... Villagers themselves repaired the broken dam

बांसडीह क्षेत्र में फिर से कहर बरपा रही सरयू नदी

तहसील क्षेत्र के हसनपुरा स्थित टीएस बंधे के 57 नं पुलिया के पास सरयू के पानी के दबाव से अचानक रिसाव होकर बंधा का किनारा टूटने लगा. जिससे मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गयी.

पानी तो घटने लगा, मगर दुश्वारियां बढ़ने लगीं

बलिया में गंगा, घाघरा, तमसा के तेवर में नरमी आई है, हालांकि गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वाराणसी में उफनाई गंगा अब घाटों की सीढ़ियों से उतर चुकी है, बाढ़ का कहर थमने के बाद ग्रामीण इलाकों में लोग बाग अपने घरों को संवारने में जुटे है. बाढ़ के पानी में हालांकि सैकड़ों कच्चे मकान जमीदोज हो चुके हैं, हजारों एकड़ कृषि योग्य जमीन पर खड़ी फसलें बाढ़ में बह गई हैं. खेतों में मेड़ें गुम हो चुकी है, कई इलाकों में मृत पशुओं के शव दुर्गंध फैला रहे हैं, जबकि गांव की पगडंडी दलदली होने के कारण उसमे चलना फिरना दूभर है.