स्कूल चलो अभियान की रैली निकाल कर, विद्यालय आने के लिए बच्चों को किया प्रेरित
दुबहड़, बलिया. 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ब्लॉक और न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर पर निकाले जाने वाले स्कूल चलो अभियान की रैली के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दादा के छपरा अखार पर बुधवार के दिन स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई जिसमें विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों के अलावा अभिभावकों ने भी सहभागिता की.
Tag: स्कूल चलो अभियान
बच्चों ने कई आकर्षक नारे जैसे “हम भी स्कूल जाएंगे पापा का मान बढ़ाएंगे” “दीप से दीप जलाएंगे साक्षर देश बनाएंगे”, “बहुत हुआ चूल्हा चौका बेटियों को दो पढ़ने का मौका”, “अनपढ़ होना है अभिशाप अब न रहेंगे अंगूठा छाप” इस तरह के कई नारा लगा कर लोगों को जागरूक किया.