ब्लाक कोटेदारों की सुखपुरा में बैठक

ब्लॉक कोटेदार संघ की बैठक मार्केटिंग गोदाम पर मंगलवार को हुई. जिसमें प्रदेश कोटेदार संघ के आह्वान पर 16 सितंबर को लखनऊ पहुंचने की तैयारी पर चर्चा की गई.

चितबड़ागांव में छह जालसाज हत्थे चढ़े

बलिया में एंबेस्डर कार पर अनधिकृत रूप से नीली बत्ती लगाकर पुलिस वर्दी का दुरुपयोग करने के आरोप में 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी बलिया के चितबड़ागांव कस्बा से की गई है. इनके पास से जाली पहचान पत्र व फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं.

519 रोमिंग शराबी बदसलूकी में दबोचे गए

विशेष अभियान में रात में घुमक्कड़ी व पीने के बाद बदसलूकी के आदी 519 आरोपियों को दबोचा गया. इनमें धारा 290 में 305 व्यक्तियों व दफा 34 में 214 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. इसके अलावा विभिन्न थानों में धारा 151 में 15 लोगों का चालान किया गया है. इनसे 39 लीटर नाजायज अप मिश्रित शराब की बरामदगी भी हुई है.

करमर और कालीपाली में बच्चों को बांटे स्कूली ड्रेस

कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय करमर में 108 बच्चों को स्कूल ड्रेस बांटा गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सपा नेता रंजीत चौधरी मौजूद रहे.

भादो में बलिया की सड़कें

हंगामेदार मानसून और गंगा-घाघरा का रौद्र तेवर झेल चुकी बलिया की सड़कें इन दिनों अपनी दुर्दशा बयान करने के लिए शब्दों की मोहताज नहीं है. बेहतर है आप पढ़ने की बजाय उसे स्वयं देखें.

पिकअप के धक्के से बैलगाड़ी चालक घायल, गंभीर

बलिया सिकंदरपुर मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास खड़ी बैलगाड़ी को अनियंत्रित पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी. बलिया की तरफ से पिकप आ रही थी. इस हादसे में बैलगाड़ी चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है.

सुखपुरा में शराब का जखीरा बरामद

सुखपुरा थाना क्षेत्र में वन विहार के हाते में स्थित पुरानी राइस मिल में रखा करीब एक ट्रक अवैध शराब बरामद किया गया है. एसओजी व कोतवाली पुलिस ने सांझे तौर पर छापेमारी कर यह बरामदगी की है. पुलिस पूरा माल जब्त कर सुखपुरा थाने ले गई. पुलिस के अनुसार छापेमारी के दौरान 480 पेटी अवैध शराब पकड़ा गया है. इसकी कीमत करीब 17 लाख बताई जा रही है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

बांकेलाल का भावपूर्ण स्मरण

सुखपुरा इण्टर कॉलेज के पूर्व कोषाध्यक्ष बांकेलाल की पहली पुण्य तिथि डॉ. दीनानाथ ओझा के निवास पर शनिवार को मनाई गई. पुण्यतिथि मे शामिल लोगों ने उनके प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

सुखपुरा में गणिनाथ पूजन

सन्त शिरोमणि गणिनाथ बाबा का विधिवत पूजा अर्चना कस्बा के गणिनाथ मन्दिर में किया गया. इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में मत्था टेका.

उमाशंकर सिंह का भावपूर्ण स्मरण

कस्बे के निवासी कई संस्थाओं के संस्थापक स्व०उमाशंकर सिंह की तीसरी पुण्य तिथि संत यति नाथ बाबा मन्दिर प्रांगण मे बुधवार को मनाई गई.

सुखपुरा में निकाली गई राधा-कृष्ण की दिव्य झांकियां

ओम जय श्री कृष्ण भक्त कमेटी, गुदरी बजार, सुखपुरा के तत्वावधान में भगवान श्री कृष्ण के छठीयार के अवसर पर बुधवार को मुरलीधर की शोभा यात्रा निकली.

भोजन के पैकेट पहुंचाने में शिक्षकों ने झोंकी ताकत

मंगलवार को भोजन पैकेट से भरे वाहनों को खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार और एडीएम के जिला समन्वयक अजीत पाठक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दुबहर एवं बेलहरी शिक्षा क्षेत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह के निर्देशन में भोजन पैकेट बनाने तथा बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है.

फॉर्म में आऩे लगे हैं बलिया के “सिंघम”

“एसपी साहब जिले के कानून व्यवस्था में सुधार के लिए ग्रामीणों का सहयोग चाहते हैं. थाने पर किसी भी प्रकार का अवैध लेन-देन हो तो इसकी सूचना एसपी साहब के मोबाइल पर जरूर दे. न्याय जरूर मिलेगा. साथ ही अवैध कारोबार करने वालों के बारे में भी बेहिचक बताएं.” यह जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी का फरमान है, जो सुखपुरा इलाके में उनके मातहत सिपाही रविवार को आम पब्लिक के बीच में बांच रहे थे.

विकलांग की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप

स्थगन आदेश के बावजूद जमीन पर अतिक्रमण किए जाने के संबंध में मैरिटार निवासी राघवानन्द मिश्र ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग की है.

सुखपुरा में उन्हें याद किया गया जो लौट के घर न आए

23 अगस्त को सुखपुरा कस्बा स्थित शहीद स्मारक पर झण्डातोलन कर पुष्पाजंलि अर्पित की गई. स्मारक समीति के अध्यक्ष महाबीर प्रसाद ने झण्डा फहराया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहीदों का सपना देश को गुलामी से मुक्त कर स्वर्णिम भारत का निर्माण करना हैं.

ठीका तपनी मामले में हत्थे चढ़ा आरोपी

सुखपुरा थाना क्षेत्र के ठीका तपनी गांव में एक सप्ताह पूर्व दो पक्षों में हुई मारपीट में अरविंद यादव की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.

23 अगस्तः सुखपुरा में भी क्रांतिकारियों की फौज खड़ी थी

अगस्त क्रांति 1942 मे बलिया के लोग आजादी पाने के लिए अग्रेजी हूकुमत से लड़ रहे थे. सुखपुरा मे भी क्रांतिकारियों की फौज खड़ी थी. बलिया के तरफ जा रहे पांच सिपाहियों का बंदूक 18 अगस्त को सुखपुरा में क्रांतिकारियों ने छीन लिया.