
Tag: सिकंदरपुर










पतंजलि परिवार ने आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन जड़ी-बूटी दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया. अनेक स्थानों पर जहां गिलोय, आंवला, तुलसी, पाषाणमेद, परिजात आदि जड़ी बूटियों के पेड़ पौधे रोपे गए. वहीं गांधी इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्राचार्य उदय बहादुर सिंह की देखरेख में हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें विशिष्ट जनों ने भाग लिया.








सिकन्दरपुर में तहसील दिवस में भाग लेने आए जिलाधिकारी राकेश कुमार अचानक डूंहा स्थित श्री बनखंडी नाथ मठ पहुंचे. उन्होंने वहां बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के साथ मठ की सुरक्षा के लिए उसके उत्तरी दीवाल की तरफ से कराए गए पिचिंग के कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही ऐतिहासिक मठ की कटान से सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने की बाढ़ विभाग के प्रभारी अधिशासी अभियंता कुमार गौरव को निर्देश दिया. पिचिंग के कार्य पर असंतुष्टि व्यक्त करते हुए उसे उन्होंने अपर्याप्त बताया.

सिकंदरपुर तहसील के सभागार में मंगलवार को मुख्य तहसील दिवस का आयोजन किया गया. इस बार अनेक मौकों पर जिलाधिकारी का लहजा काफी तल्ख रहा. नगर पंचायत के इओ की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया. सिधौली गांव निवासी विनोद कुमार के आवेदन पर गांव के तालाब को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराने का उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया.