बलिया पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने दोपहर 11.00 बजे के करीब दो अंतरप्रांतीय लुटेरे रोहित सिंह पुत्र मदन सिंह व मनोज सिंह सूत्र चंद्रेश्वर सिंह निवासी चकिया जमालपुर को दबोच लिया. पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचा, जिंदा कारतूस व दो बाइकें भी बरामद किया है. पुलिस का दावा है कि इन दोनों ने छपरा व बलिया में कई वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.