Tag: लूट
आए दिन पेट्रोल पंपों पर हो रहीं आपराधिक वारदातों के विरोध में गाजीपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने डीएम संजय कुमार खत्री से मुलाकात की. उन्होंने मांग की कि आपराधिक वारदातों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए. साथ ही पेट्रोल पंपों पर मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. आपराधिक वारदातों में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे.
अपराधी बेलगाम हो गए हैं. जिले में हालात ऐसे हो गए हैं कि अब सपा नेता तक सुरक्षित नहीं हैं. ऐसी स्थिति में तो आमजन की बात करना ही बेमानी है. खादी ग्रामोद्योग के प्रदेश उपाध्यक्ष जयकिशन साहू के जलालाबाद स्थित पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने तमंचे से आतंकित करके कैशियर से पौने सात लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दे दिया.
गिरफ्तार आरोपी मनोज यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर 9 दिसम्बर 2015 को थाना सादात क्षेत्र के ग्राम मीरपुर निवासी मीरी राम को ग्राम सरैया नहर पुलिया के पास गोली मार कर हत्या कर दिया था. पुन: 20 दिसम्बर 2015 को सैदपुर थाना क्षेत्र के अमुआरा के पास वसूली कर लौट रहे व्यापारी को गोली मारकर पैसों से भरा बैग लेकर भाग गया था.
सीयर पुलिस चौकी से चन्द कदम दूर हौसला बुलन्द दो बदमाशों ने बैंक में जमा करने जाते समय रोडवेज कैशियर से बैग में रखे साढ़े चार लाख रुपये दिनदहाड़े छीनकर बाइक से भाग निकले. लोग शोर मचाते तब तक बदमाश फरार हो गए. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौक पर पहुंच गए और घटना स्थल का निरीक्षण किए. पुलिस द्वारा नाकेबन्दी की गई पर बदमाशों का का अता पता नहीं चल सका.