
Tag: रो़डवेज


सामाजिक संस्था समग्र विकास इण्डिया के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एनएच 29 पर शेखपुर (गाजीपुर) पेट्रोल पम्प के सामने गड्ढे में जिम्मेवार प्रतिनिधियों व अधिकारियों की सद्बुद्धि की कामना किया. अब तक जानलेवा गड्ढों की वजह से दर्जनों जाने जा चुकी हैं. इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गड्ढों में कुश्ती करके, प्रतीकात्मक मुर्दा बनकर सो करके, प्रतीकात्मक सोये हुए मंत्री को जगा कर के, गड्ढों के पानी में नहा करके विरोध जताया.

सीयर पुलिस चौकी से चन्द कदम दूर हौसला बुलन्द दो बदमाशों ने बैंक में जमा करने जाते समय रोडवेज कैशियर से बैग में रखे साढ़े चार लाख रुपये दिनदहाड़े छीनकर बाइक से भाग निकले. लोग शोर मचाते तब तक बदमाश फरार हो गए. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौक पर पहुंच गए और घटना स्थल का निरीक्षण किए. पुलिस द्वारा नाकेबन्दी की गई पर बदमाशों का का अता पता नहीं चल सका.

