Tag: रेलवे स्टेशन
केन्द्रीय सुरक्षाबल एवं पुलिस टीम ने नगर भ्रमण मंगलवार को किया. पुलिस कप्तान के निर्देश पर कानून व्यवस्था कायम रखने एवं क्षेत्र में अमन शान्ति का लिए सुरक्षा बलों ने ब्रम्हस्थान, पश्चिम मुहल्ला, मल्लाह टोली, पुरानी मस्जिद, पानी टंकी मोड़, भगत सिंह तिराहा, कोटवारी मोड़, रेलवे स्टेशन होते हुए प्यारेलाल चौराहा तक नगर भ्रमण व फ्लैग मार्च किया.
ठंड से गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएन के निर्देश पर कम्बल वितरण युद्धस्तर पर किया जा रहा है. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी तहसील प्रशासन द्वारा सभी प्रमुख जगहों पर अलाव की व्यवस्था कर दी गयी है. साथ ही अधिकारियों द्वारा लगातार इसका निरीक्षण भी किया जा रहा है.