जिला जवार, बलिया शहर, ब्रेकिंग न्यूज, लाइफ मंत्रा जिलाधिकारी ने किया राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह अभियान की शुरुआत, दिलाई जागरूकता की शपथ महिला कल्याण विभाग, बलिया द्वारा *बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ*अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में किया और जागरूकता शपथ भी दिलाई
जिला जवार राजकीय बालिका गृह निधरिया में किया गया बालिका दिवस का आयोजन इस अवसर पर जेंडर स्पेशलिस्ट निकिता सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट पूनम राजभर आदि कर्मचारी उपस्थित रही.