Tag: रसड़ा
बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओ की बैठक मंगलवार को दोपहर दो बजे खड़सरा में हुई. बैठक को सम्बोधित करते हुए बसपा के प्रभारी/प्रत्याशी राज नारायण यादव ने उमाशंकर सिंह को वराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़ और गोरखपुर मण्डल का क्षत्रिय समाज का कोआर्डिनेटर बनाए जाने पर बसपा सुप्रीमो के प्रति आभार जताया और कोटि कोटि बधाई दी.
रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेलवे बोर्ड के सलाहकार नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट निकाल कर शुभारम्भ किया. इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने कहा की एटीवीएम स्मार्ट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इसके लिए रेलवे कार्यालय से सम्पर्क कर यात्री स्मार्ट कार्ड बनवा सकते हैं. उससे कहीं भी किसी भी स्टेशन से टिकट प्राप्त कर सकते है.
पौधरोपण महा अभियान के तहत जनपद के 516. 5 हेक्टेयर भू-भाग पर सोमवार को 5,45,114 पौधे रोपे गए. उत्सवी माहौल में जिलाधिकारी राकेश कुमार ने रसड़ा स्थित श्रीनाथ मन्दिर के परिसर में पीपल का पौधा रोपित करके महा अभियान का श्रीगणेश किया. डीएम के साथ एसपी मनोज कुमार झां, मुख्य वन संरक्षक रमेश चन्द्रा, राम अवतार सिंह, एडीएम बच्चा लाल मौर्य, मुम्बई से आए गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के पर्यवेक्षक झावेरी एवं नगरपालिका परिषद रसड़ा के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी सहित पत्रकारों ने पौधरोपण किया.
विधायक उमा शंकर सिंह को बसपा सुप्रीमो द्वारा संगठन में बड़ी जिम्मेवारी सौंपे जाने पर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओ में ख़ुशी की लहर दौड़ गई. कार्यकर्ताओं ने जगह जगह मिठाई एक दूसरे को खिला कर जश्न मनाया. विधायक उमा शंकर सिंह को क्षत्रिय भाई चारा कमेटी का मंडल कोआर्डिनेटर बनाकर वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर, गोरखपुर की जिम्मेवारी सौंपी गई है.
नगर के सिंचाई विभाग कॉलोनी परिसर स्थित बाबा के दरगाह से जुलूस निकाला गया गया. यह जुलूस नगर के ब्रह्म स्थान, मुंसफी तिराहा, डाक बंगला रोड तथा प्यारेलाल चौराहा होते हुए दरगाह पर पहुंचा. सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक हजरत सैयद बाबा का सालाना उर्स मुबारक रविवार को दरगाह से चादर व गागर का भव्य जुलूस निकाला गया. जुलूस में हिंदू मुस्लिम एकता की जीती जागती झलक देखी गई.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने संगठन को और दुरुस्त करने के लिए रविवार को कुछ नेताओं को नई जिम्मेदारी दी तो कुछ का कद बढ़ाया. इंद्रजीत सरोज को वाराणसी जोन का चीफ कोआर्डिनेटर बनाया गया है. अब तक अकेले मुनकाद अली यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे. साथ ही मंडल कोआर्डिनेटर का पद खत्म कर अब जिला प्रभारी बना दिया गया है.
रसड़ा के मथुरा पीजी कालेज में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस मौके पर परिषद को सशक्त और गतिशील बनाने का संकल्प लिया गया. बताया गया कि पदाधिकारी छात्रों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाएंगे. साथ ही 14 जुलाई को मथुरा पीजी कालेज में पौधरोपण कार्यक्रम किया जाएगा.
पाक माह रमजान की समाप्ति पर गुरुवार को जिले भर में ईद का त्योहार अकीदत के साथ मनाया गया. सुबह से ही मुस्लिम बंधुओं में ईद को लेकर उत्साह देखा गया. नियत समय पर मस्जिदों में नमाज अदा की गई. नमाज के वक्त नमाजियों के अलावा समाज के सभी वर्गों का जमावड़ा लगा रहा. नमाज खत्म होते ही लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी. ईद के मद्देनजर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा. उधर, सिकन्दरपुर में मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद नगर पंचायत सहित पूरे क्षेत्र में ईद के मौके पर नहीं रही बिजली. लोगों ने अंधेरे में मनाया ईद.
भारतीय जनता पार्टी रसड़ा ग्रामीण मण्डल समिति के पदाधिकारियों एवम सदस्यों के नामों की घोषणा बृहस्पतिवार को मण्डल अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ तिवारी ने की. जिसमें महामंत्री विश्वनाथ सिंह व सतीष कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष अनिल सिंह, सर्वेश कुमार तिवारी, मुन्ना पाण्डेय, रीता तिवारी, सुरेश पाण्डेय , विनोद मिश्रा, कोषाध्यक्ष गुलाब जी वर्मा, मंत्री अरुण पाण्डेय, कमलेश राजभर, पंकज सिंह, सुरेश राजभर, सुबास राम, अवधेश तिवारी के साथ साथ पैतालिस कार्यकारिणी सदस्यों के नाम है.
नगर के प्यारेलाल चौराहा पर मंगलवार को रात्रि 8 बजे पिकअप और वाइक की टक्कर हो गई. वाइक पर तीन युवक सवार थे. शोर सुनकर सिपाही महेन्द्र यादव दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. गाड़ी वाले से महेंद्र बात ही कर रहे थे कि हौसला बुलंद बदमाश बाइक सवारों ने उन पर हमला बोल दिया. बताया जाता है कि बदमाशों ने महेंद्र की धुनाई कर दी और चलते बने. जब तक पिकेट पर तैनात अन्य सिपाही घटनास्थल पर पहुंचते अंधेरे का लाभ उठा बदमाश भागने में सफल हो गए. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यकर्ताओ की मासिक बैठक कार्यकर्ता कक्ष में मंगलवार को सम्पन्न हुई. बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ ही अभिकर्ताओं के विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक के बाद अभिकर्ताओं ने पांच सूत्री मांग पत्र शाखा प्रबंधक को सौपा. मांग किया कि समस्याओं का निस्तारण हफ्ते भर में ही कर दिया जाए. इस मौके पर सुरेश कुमार श्रीवास्तव, अख्तर अहमद अंसारी, बब्बन प्रसाद शर्मा, लाल बहादुर, विरेन्द्र राम, रामकेवल, दयाशंकर वर्मा, सरफराज अंसारी, राधेश्याम सिंह, मन्नू राम गुप्ता, मेहिलाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता अध्यक्ष बालेश्वर नाथ पाण्डेय तथा संचालन महामंत्री रमेश गिरि ने किया.
कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा-मऊ मार्ग पर गढ़िया में बुधवार की दोपहर दो बजे स्कूल के मैजिक गाड़ी एवम बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगो की मदद से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया. युवक की हालत गम्भीर होने के चलते उसे डाक्टरों ने मऊ के लिए रेफर कर दिया. बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के सरायभारती निवासी नीरज सिंह (25) पुत्र चंद्रदीप सिंह अपने बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान स्कूल के बच्चों को छोड़ कर मैजिक वापस लौट रही थी. मैजिक और बाइक की भिड़ंत में नीरज घायल हो गए.
रसड़ा नगर सहित ग्रामीण अंचलों के विभिन्न मस्जिदों में पाक माह रमजान के ईदुल फ़ितर की नमाज सात जुलाई को अदा की जाएगी. नगर के पुरानी मस्जिद में हाफिज अमान अली सात बज कर तीस मिनट पर, हज्जिन मस्जिद में मौलाना अख्तर कराहनी एवम मदधु मुहल्ला मस्जिद की नामज सात बजकर पैतालिस मिनट पर, ईदगाह पर आठ बजे मौलाना सरवर, मुन्सफी मस्जिद में एनामुल हक़ आठ बजकर पन्द्रह मिनट पर नमाज अदा कराएंगे. कोटवारी सरायभारती कोप कुरेम सरदास पुर, नगहर, नवपुरा, कंसो, पटना, अठीलापुर, सिसवार जाम आदि गांवों के मस्जिदों में ईदुल फितर की भी नमाज पढ़ाई जाएगी.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओ की मासिक बैठक बुधवार को पार्टी की मिरनगंज स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई. बैठक में 9 जुलाई को मऊ में आयोजित अतिपिछड़ा अतिदलित जागरूकता महापंचायत को ऐतिहासिक बनाने के संकल्प लिया गया. बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा की मऊ के इस महापंचायत में सपा-बसपा के आरक्षण के खेल का पोल खोला जाएगा. ये दोनों पार्टियां केवल अहीर व चमार जाति के लोगो को ही लाभ पहुंचाने का काम कर रही हैं. अन्य जातियों को केवल छलने का काम कर रही हैं.
श्री नाथ बाबा पवित्र भूमि के सदस्य गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा में अधीक्षक से मिलने पहुंचे थे. असल में वे विद्याशंकर जी के अंगुली के ऑपरेशन की शिकायत लेकर पहुंचे थे. मगर अधीक्षक नहीं मिले. इस बात से वे आक्रोशित हो गए और सीएचसी परिसर में ही दिन में 11 बजे धरने पर बैठ गए. वे नारेबाजी करते हुए सरकारी तन्त्र को जमकर कोसे. आनन फानन में अधीक्षक एक बजे के करीब पहुंचे. प्रदर्शनकारियों की बातों को उन्होंने सुना तथा उच्चाधिकारिओ को इससे अवगत कराया. पीड़ित को तत्काल जिला अस्पताल से इलाज का भरोसा दिया गया. सम्बंधितों के खिलाफ कार्रवाई का भी भरोसा दिया गया.
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सिपहां, रसड़ा में पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहे अधेड़ की डाली टूटकर गिर जाने से मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सिपहां (रसड़ा) निवासी मुन्ना राजभर (50) पुत्र चन्द्रदेव राजभर बुधवार की सुबह बागीचे में पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था. आम तोड़ते समय वह पेड़ के ऊपरी हिस्से पर चढ़ गया. इसी बीच अचानक डाली टूटकर नीचे गिर गई. इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
रसडा नगर के श्रीनाथ बाबा सरोवर में मंगलवार को स्नान करने के लिए कोतवाली क्षेत्र के छितौनी निवासी राजेश शर्मा उर्फ अटल (18) पुत्र परमानंद शर्मा गया हुआ था. गहरे पानी में फिसल जाने की वजह से वह डूबने लगा, इसकी भनक लगने पर आसपास के लोगों ने उसे निकाला और रसड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया. हालांकि चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.