नेता विरोधी दल के लिए भी समाजवादी पार्टी में मगजपच्ची शुरू हो गई है. सपा के नए ट्रेंड के मुताबिक इस मुद्दे पर मुलायम सिंह यादव व शिवपाल यादव का खेमा अखिलेश यादव से अलग विचार रखता है. जानकार सूत्र बताते हैं कि मुलायम सिंह यादव आजम खां को नेता विरोधी दल बनाना चाहते हैं, जबकि अखिलेश यादव ने आठवीं बार विधायक बने राम गोविंद चौधरी को.
Tag: मुलायम
फेफना विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ सपा नेता कुबेरनाथ तिवारी एवं शिवनारायण यादव ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि अम्बिका चौधरी से हुई टेलिफोनिक वार्ता में उन्होनें कहा है कि अखिलेश यादव जी आज भी हमारे नेता है और कल भी रहेंगे, लेकिन मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता सहित पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक समाज के लाखों लोगों को राजनीति की मुख्य धारा से जोड़ने वाले और बहुतों को राजनीति में फर्श से अर्श पर पहुंचाने वाले मुलायम सिहं यादव जी का साथ इस संकट की घड़ी में मैं नहीं छोडूंगा. इसके लिए चाहे जो भी कुर्बानी देनी पड़े मैं और मेरे साथी देने के लिए तैयार हैं.
ग्रामीण चौकीदारों की बैठक सोमवार को चंद्रशेखर उद्यान में हुई, जिसमें सभी थानों से आए हुए चौकीदारों ने भाग लिया. वक्ताओं ने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव के दौरान घोषणा किया था कि जब प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी तो ग्रामीण चौकीदार बिहार व झारखंड राज्य की तरह चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी होंगे.
रैली के मंच से सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि, देश में चुनौती भरे हालात हैं. समाजवादी पार्टी की स्थापना इसी जगह (गाजीपुर) से हुई थी. सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना भी यहीं हुई थी. केंद्र सरकार पर उन्होंने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि देश के जवान शहीद हो रहे हैं और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.
बुधवार को मुलायम सिंह यादव की होने वाली चुनावी रैली से पहले सपा कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. इसके बाद दोनों तरफ से जमकर कुर्सियां चलीं. बेकाबू सपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल भी प्रयोग किया. दरअसल मंच के करीब पहुंचने की जुगत में लगे कुछ सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और फिर देखते ही देखते दोनों तरफ से कुर्सियां चलने लगी.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का आगमन गाजीपुर जिले में 23 नवंबर को हो रहा है. इस दौरान वे महारैली को भी संबोधित करेंगे. उनके कार्यक्रम की तिथि नजदीक आते ही कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां तेज कर दी गई है. सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजामात किए जा रहे हैं. कार्यक्रम के लिए जनपद के सभी आला अफसरों की लगातार बैठकें हो रही हैं.