Tag: मथुरा महाविद्यालय
मथुरा महाविद्यालय के गेट के सामने शुक्रवार को आक्रोशित छात्र नेताओं ने कैबिनेट मंत्री आजम खां का पुतला फुंक कर विरोध जताया. इसके पूर्व छात्रनेताओं को छात्र भवन में संबोधित कर रहे राजवीर सिंह ने कहा कि मंत्री आजम खां ने उटपटांग बयान देकर महिलाओं के मान सम्मान को ठेस पहुंचाया है. महिला उत्पीडन पर गलत बयान देने के लिये सार्वजनिक रूप से उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए.
मथुरा महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने प्राचार्य विहीन विद्यालय रहने पर शुक्रवार को उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर विद्यालय में प्राचार्य नियुक्त करने की मांग की. छात्रो ने आरोप लगाया की प्राचार्य के न रहने पर छात्र वृत्ति, कक्षा संचालन, विद्यालय परिसर में साफ़ सफाई आदि कार्य बाधित हो रहा है. समस्याओं का अम्बार भी लगा हुआ है.