आजमगढ़ के मूल निवासी चंद्रपाल सिंह द्वारा निर्मित फिल्म ‘भूरी’ की शूटिंग गोरखपुर में हुई है. पिछले शुक्रवार को यह फिल्म रिलीज हो चुकी है. साथ ही प्रदेश सरकार ने इसे टैक्स फ्री भी कर दिया है. फिल्म के प्रोड्यूसर चन्द्रपाल सिंह ने कुछ दिनों पहले सरकार से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया था. अखिलेश यादव सरकार ने तत्काल इस इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का प्रस्ताव कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से पास शुक्रवार को पास करवा दिया.