इंकलाबी नौजवान सभा की एक बैठक मोहल्ला गांधी में हुई. इसमें दिलीप कश्यप को संगठन के नवानगर ब्लॉक का संयोजक एवं राजू राजभर, सनी देओल, गायत्री, मुन्नीलाल, गुड्डू राजभर, व भागवत बिंद को सदस्य चुना गया. मुख्य अतिथि सभा के प्रदेश सचिव राकेश सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी संगठन की जान होते हैं.