Tag: बिजली
बैरिया कोतवाली क्षेत्र के बीबीटोला स्थित महाराज बाबा मार्ग पर शुक्रवार को दोपहर में घर का बिजली कनेक्शन जोड़ते समय 17 वर्षीय गोविन्द पुत्र हरेराम वर्मा की मौत हो गयी. उधर, रसड़ा के कोड़रा ग्राम में करेंट ने किसान की जान ले ली. इसी क्रम में नवानगर सरेह में विद्युत तार की जद में आई भैंस ने दम तोड़ दिया.