Tag: बलिया खबर
विकास खण्ड मुरली छपरा में 19 जून को एक दिवसीय लगेगा रोजगार मेला
बलिया. मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने बताया है कि जनपद के ग्राम पंचायत कोडहरा नौबरार (जयप्रकाशनगर) विकास खण्ड मुरली छपरा में 21 जून कोमुख्यमंत्री उ०प्र० का सम्भावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारी बैठक की कार्यवृत्त के अनुपालन में 19 जून को विकास खण्ड-मुरली छपरा के प्रांगण में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है.