बहेरा नाले में साथियों संग नहाने गए मासूम की डूब कर मौत

पिलूई गांव में ननिहाल में रह रहे मुहम्मद सुबहान का पुत्र मुहम्मद इरफान 8 वर्ष का बच्चों के साथ नहाते समय बहेरा नाले में डूबने से मौत हो गयी

बहेरा नाले के पानी में डूबी 500 बीघा धान की फसल

तहसील क्षेत्र के धनौती गांव के समीप पुलिया से निकलकर बहेरा नाला का पानी खेतों में फैल जाने से चार दर्जन किसानों की करीब 500 बीघा क्षेत्रफल मे खड़ी धान की फसल डूब गई है. सूचना पाकर मौके पर जुटे किसानों ने यदि तत्परता से पुलिया का मुंह बंद नहीं किया होता तो क्षति और अधिक बढ़ सकती थी.