Tag: पदयात्रा
सपा के जिला महासचिव मनोज सिंह द्वारा एक सप्ताह तक चलाए गए जनसंवाद पद यात्रा के अंतिम दिन रविवार को दलपतपुर व कर्णछपरा में चौपाले लगी. जहां ग्रामीणों ने मनोज सिंह व जनसंवाद यात्रा के सदस्यों का बड़ी ही गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. इन गांवों में भी निर्धारित प्रपत्र पर लोगों से समस्याएं इकट्ठा की गई.