जिला जवार, ब्रेकिंग न्यूज ठेला को बचाने में गिट्टी लदा ट्रैक्टर खाई में पलटा, तीन घायल, गम्भीर कासिमाबाद मार्ग स्थित अखनपुरा पेट्रोल पम्प के समीप गिट्टी से लदी ट्रैक्टर टाली समेत सड़क के नीचे खाई में पलट गयी.
जिला जवार नींबू गांव में भूमि विवाद में पट्टीदारों के बीच जमकर चटकीं लाठियां, 14 घायल कोतवाली क्षेत्र के नींबू ग्राम सभा में बुधवार को दस बजे जमीन के विवाद में दो पट्टीदारों में जमकर लाठियां चटकीं. इस संघर्ष में 14 लोग घायल हो गए.