कोतवाली क्षेत्र के कैली पाली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़ कर सोमवार की रात चोर अनाज समेत बर्तन उठा ले गए. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है. विद्यालय की सहायक अध्यापिका शशिकला यादव ने बताया की मिड-डे मील के चावल 45 किलो, गेहूं 50 किलो के साथ दो भगौना भी स्कूल का ताला तोड़ कर उठा ले गए.