काजीपुर गांव में कालरा की चपेट में आने से रिजवाना (7) पुत्री गुड्डू की मौत हो गई. जबकि परिवार के आधा दर्जन अन्य सदस्य भी उसकी चपेट में आ गए हैं, जिनमें से तीन का इलाज सदर अस्पताल में व बाकी का सिकंदरपुर के अस्पताल में चल रहा है.
कोतवाली क्षेत्र के बलुंआ गांव में मंगलवार को करेंट की चपेट में आने से धनंजय उर्फ धन्नू (15) की मौत हो गई. किशोर अपने बीमार पिता के लिए पंखा लगा रहा था. इसी बीच वह करेंट की चपेट में आ गया. यह देख परिवार के सदस्य दौड़ कर उसे करेंट से अलग किए.
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में भूमि विवाद में सोमवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई. दोनों तरफ से जमकर ईट-पत्थर व लाठी-डंडे चले. इस वारदात में रमेश तुरहा (40) घायल हो गया. उसका इलाज सीएचसी सिकंदरपुर में चल रहा है. गांव में जमीन को लेकर रमेश चौहान व रमेश तुरहा के बीच अरसे से विवाद है.
error: Content is protected !!
बलिया लाइव पर अपना विज्ञापन देने के लिए यह FORM भर कर भेज दें. हम आपसे संपर्क कर लेंगे.