हौसले में दम हो तो मुकाम हासिल करना कोई बडी बात नहीं. बक्सर जनपद के मुरार थाना के ठोरी पांडेयपुर गांव में एक साधारण किसान के पुत्र ‘विकास भारद्वाज’ ने लंबी छलांग लगायी है. उसने एनडीए की परीक्षा में बारहवां स्थान लाकर जिले ही नहीं, पूरे भोजपुरी बेल्ट का नाम रौशन किया है.