कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षिका शिक्षाभूषण व शिक्षा रत्न पुरस्कार से सम्मानित
बलिया. रविवार को सेठ एम आर जयपुरिया बनारस में मुख्य अतिथि टीoवीoएम0प्रभाकर (आईआईटी कानपुर के प्रोo ) द्वारा शिक्षाभूषण सम्मान से प्रिंसिपल दीपक कुमार सिंह व जूनियर शिक्षिका बबिता पांडे को शिक्षा रत्न से सम्मानित किया गया.