बलिया। ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ 29 मार्च 1857 को बगावत करने के जुल्म में अंग्रेजों ने आठ अप्रैल 1857 को बलिया के अमर सपूत मंगल पाण्डेय को तड़के फांसी दे दी गयी थी. 160वें शहादत दिवस के पूर्व संध्या पर मंगल पाण्डेय विचार मंच के तत्वावधान में गणमान्य नागरिक शहीद पार्क चौक बलिया पहुंचकर माल्यार्पण एवं कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस मौके पर मंगल पाण्डेय अमर है और अमर रहेंगे के नारे से चैक क्षेत्र गूंज उठा. इस मौके पर मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक, पूर्व अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, महामंत्री अरूण कुमार साहू, मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह, मंच के प्रवक्ता बब्बन विद्यार्थी, गणेशजी सिंह, पूर्व छात्र नेता सर्वदमन जायसवाल, डॉ.हरेन्द्र यादव, यज्ञकिशोर पाठक, गणेशानंद मिश्र, टाउन महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर संतोष कुमार गुप्त, समाजसेवी संतोष तिवारी, पत्रकार जितेंन्द्र उपाध्याय एवं राधेश्याम पाठक, फोटोग्राफर सुनील सेन सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.