

बैरिया(बलिया)।स्थानीय पचांयत भवन पर लोक शिक्षा प्रेरको की बैठक बुद्धवार को हुयी. जिसमे बैरिया व मुरलीछपरा के प्रेरको ने भाग लिया. बैठक की अधयक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि कुछ लोग सगंठन विरोधी कार्यो में सलिप्त है. उन्हे चिन्हित किया जा रहा है. फिलहाल उन्हे सुधरने का मौका दिया जा रहा है.

कहा कि शिघ्र सगंठन का एक प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमन्त्री व प्रधानमंत्री से मिलने के लिए रवाना होगा. प्रेरको के हित के लिए संगठन तत्पर है. प्रेरक की लड़ाई को धार देने के लिए राष्ट्रीय स्तर की रणनिति बनी है. बैठक में राम जी वर्मा, विनोद राम ,कामता प्रसाद,स्वयं प्रकाश सिंह,रमाशंकर राम,अशोक शर्मा ,मुन्ना प्रसाद ,कालिन्दी पाण्डेय,चांदमुनी देवी,इंदू वर्मा,विभा सिंह,कान्ता सिंह,रिता देवी आदि मौजूद रहे. संचालन मुरली छपरा अध्यक्ष शिवदयाल पान्डेय मनन ने किया.
