

सिकन्दरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर कस्बा निवासी जितेश कुमार वर्मा को प्रदेश के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी छात्रसभा का राज्य कार्यकारिणी में सचिव नामित करने से सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है.
इसे भी पढ़ें –विधायक निधि से दुबहर में बनेगा छात्र संघ भवन
कार्यकर्ताओं ने जितेश कुमार वर्मा को सचिव बनाए जाने पर प्रदेश के मुखिया को धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही एक दूसरे को मिठाइयां बांट खुशी व्यक्त किया. जितेश कुमार वर्मा को बधाई दिया. जितेश वर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा जो दायित्व मुझे प्रदान किया गया है, उस पर मैं खरा उतरने की कोशिश करुंगा. वहीं उन्होंने समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव को कोटिशः का धन्यवाद ज्ञापित किया है.
इसे भी पढ़ें – नक्षत्रशाला और साइंस पार्क बसंतपुर में बनेगा
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें