साड़ी के फंदे से झूल कर दे दी जान, दो मासूम बच्चों की थी मां

बांसडीह (बलिया)। कोतवाली अंतर्गत बड़ी बाजार में शनिवार की शाम एक विवाहिता ने पंखे से लटककर जान दे दी .
नेहा (22) पत्नी बेचू गुप्ता घर मे अकेली थी. किसी कारण वश उसने उसने घर मे अकेले पाकर पंखे में साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी. पति बेचू कपड़े की फेरी से आकर बड़ी बाजार स्थित दुकान पर बैठा था कि मेरी छोटी बहन पूनम ने देखा कि भाभी पंखे से लटक रही है. तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. परिजन साड़ी के फंदे को खोलकर उसे उतार नजदीकी चिकित्सक के पास ले गए. उसने पहले ही दम तोड़ दिया था. सूचना मिलते ही मौके पर पंहुचे प्रभारी निरीक्षक व चौकी प्रभारी लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया. नेहा की शादी मई 2013 में बाँसडीह में बेचू गुप्ता पुत्र ददन के साथ में हुई थी. नेहा के मायके के लोग फरीदाबाद में रहते है. उससे एक पुत्र छोटू उम्र ढाई वर्ष व पुत्री जिया डेढ़ वर्ष है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’