स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को जागरूकता का दिया संदेश: प्राचार्य

बैरिया(बलिया)। द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विवेकानंद जयन्ती के क्रम मे सप्ताह भर चलने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन “युवाओं में स्वावलम्बन” विषयक गोष्ठी हुई. जिसमें उक्त विषय पर युवाओं ने मुखरित होकर अपने विचार रखे. गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डा अरविंद कुमार राय ने कहा कि युवाओं के मार्ग दर्शन के लिए स्वामी विवेकानंद के विचार बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. युवाओं को पठन-पाठन, ज्ञान अर्जन के साथ अपने शारीरिक, मानसिक विकास व स्वावलम्बन के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए. स्वावलम्बी युवा, स्वयं, स्वयं के परिवार, समाज व देश के उत्थान में सहायक हो सकता है. इसके लिए युवाओं को जागरूक रहना चाहिए. कार्यक्रम अधिकारी रूपा केशरी ने बताया कि
19 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में युवाओं के भविष्य पर विचार माला, नशा मुक्ति, सामाजिक कुरीतियों, भेदभाव आदि विषयों पर चर्चा परिचर्चा होगी, जिसमें युवा अपने विचार रखेंगे. साथ ही स्वाथ्य, स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक किया जाएगा. इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के चंदन राय, रामबदन गोंड, आशुतोष राय, मनीष कुमार, शिवेश पाण्डेय, मिथिलेश सिंह, प्रेम प्रकाश पाण्डेय, मृत्युंजय उपाध्याय आदि ने भी विचार रखे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’