सिकंदरपुर, बलिया. श्री बजरंग पी जी कालेज दादर आश्रम सिकंदरपुर बलिया मे भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (युवा कार्यक्रम विभाग ) के निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
प्राचार्य डॉ उदय पासवान ने अपने उद्बोधन मे स्वच्छता के महत्व को स्पष्ट करते हुये कहा कि स्वच्छता को अपनाकर निरोग रहा जा सकता है. इसे आत्मसात करें साथ ही दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें.
एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस एन मिश्र ने NSS के स्वयं सेवियों एवं स्वयं सेविकायों तथा महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं के साथ मिलकर महाविद्यालय में साफ-सफाई तथा पौधारोपण किया.
इस मौके पर डॉ धर्मेन्द्र नाथ पाण्डेय, डॉ उमाकांत यादव, डॉ राजेश कुमार, डॉ विनीत तिवारी, श्री अम्बरीश कुमार सिंह, श्री रघुनाथ शरण सिंह सहित सभी कर्मचारियों ने भी साफ- सफाई और पौध रोपण का कार्य किया.
कार्यक्रम के अंत मे एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सच्चिदानन्द मिश्र ने कहा की जहाँ स्वच्छता है वही स्वस्थ जीवन है. महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ एस एन मिश्र ने सूचना दी.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)