सूरत छपरा एक्सप्रेस में आग लगते ही मची अफरातफरी, चलती ट्रेन से कूदने लगे पैसेंजर

सूरत छपरा एक्सप्रेस में आग लगते ही मची अफरातफरी, चलती ट्रेन से कूदने लगे पैसेंजर

रसड़ा (बलिया). मऊ-बलिया रेलखंड स्थित कटियारी रेलवे क्रासिंग के समीप शनिवार को सायं  लगभग 5 बजे सूरत-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन में पहिये की घर्षण से आग लगते ही अफरा तफरी मच गई. ट्रेन चालक व गार्ड की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होते-होते बच गया. लगभग 45 मिनट बाद ट्रेन रसड़ा रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो सकी. इस घटना से यातायात पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा.
जानकारी के अनुसार सूरत-छपरा एक्सप्रेस डाउन 19045 सूरत से चलकर छपरा के लिए जा रही थी. ट्रेन रतनपुरा रेलवे स्टेशन से चली तो कटियारी रेलवे क्रासिंग समीप जैसे ही ट्रेन पहुंची इंजन से सटे दूसरी जनरल बोगी के पहिये में काफी घर्षण के कारण आग से धुंआ निकलने लगा. चालक व गार्ड की सूझ-बूझ से ट्रेन रोक दी गई. इस दौरान बोगी में तेजी से धुआं उठने लगा. अचानक हुई इस घटना से उस बोगी के यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया. जिसमें कुछ यात्री चोटिल भी गए. काफी प्रयास के बाद धुएं पर काबू पाया जा सका. लगभग 45 मिनट बाद ट्रेन रसड़ा रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई. रसड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर ट्रेन के गार्ड एस यादव ने बताया कि ब्रेक जाम हो जाने के कारण जनरल बोगी में तेजी से धुंआ निकलने लगा.इसकी सूचना पर ट्रेन के चालक ने कंट्रोल से संपर्क किया और कटियारी रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन रोक दी गई.

  • बलिया से के के पाठक की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’