![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया। आगामी शैक्षिक वर्ष 2017-18 में समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति आवेदन के लिए छात्र/छात्राओं का आधार संख्या अनिवार्य किया गया है. इस सम्बन्ध में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित छात्रवृत्ति योजनाओं के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ पाने के लिए आधार उपलब्ध होना अथवा तत्काल आधार नामांकन करा लेना आवश्यक है.
मंत्रालय की अधिसूचना में उन पहचान प्रमाणों की सूची दी गई है, जिनको कि आधार उपलब्ध न होने की दशा में छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ देने हेतु आधार नामांकन आईडी स्लिप अथवा आधार नामांकन हेतु आवेदन की प्रति के साथ स्वीकार किया जा जायेगा. इसके साथ ही आधार संख्या को विद्यार्थी के बैंक खाते से लिंक करना आवश्यक है.
पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिककरी नरेंद्र विश्वकर्मा ने जनपद में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि 2017-18 में समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति आवेदन करने हेतु अपना आधार नामांकन कराते हुए बैंक खाते से लिंक कराना सुनिचित करें. अन्यथा उन्हें छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा.