पुलिस अधीक्षक बलिया ने पुलिस को दिलाई आतंकवाद से लड़ने की शपथ


बलिया. आतंकवाद विरोधी दिवस पर शुक्रवार को पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई. पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने आतंकवाद के खिलाफ पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई. जनपद की सभी कोतवाली, थाना, चौकी पर भी अधिकारियों ने कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई.

पुलिसकर्मियों ने शपथ ली कि वह सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे. मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली शक्तियों के खिलाफ जमकर संघर्ष करेंगे.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’