श्रीरामचन्द्र कृपालु भजमन हरणभवभयदारुणं

रसड़ा (बलिया) | सन फ्लावर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दीपावली के शुभ अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा राम राज्याभिषेक का मंचन किया गया.

बच्चों की प्रस्तुति पर भाव विभोर हो उठे लोग. इसमें राम की भूमिका सत्य प्रकाश, लक्ष्मण  विशाल शर्मा, भरत अनुज तिवारी, शत्रुघ्न अमन सिंह, सीता स्वाति राय  एवं हनुमान की भूमिका इमरान खान ने निभाई. आरती – श्रीरामचन्द्र कृपालु भजमन हरणभवभयदारुणं …. एवं गीत राम दरबार है जग सारा कक्षा 6 और 7 की छात्र छात्राओं ने गीत प्रस्तुत कर पूरा प्रांगण ही भक्तिमय बना दिया. छात्र छात्राओं ने एक एकांकी के माध्यम से संदेश दिया कि पटाखे के लिए मिले पैसों से हम गरीबों की सहायता करना, पर्यावरण संतुलन तथा शहीदों के परिवार को सहयोग करने जैसे कार्यों में कर सकते हैं. बच्चों ने नारा देकर स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया. इस मौके पर प्रबंधक एन पी श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य गौरव श्रीवास्तव, नन्दलाल मौर्या,  आरती सिंह, संगीता चौहान, सरिता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रही. कार्यक्रम का संचालन पूनम सिंह और ओम प्रकाश सिंह ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE