अजान की सदाओं के साथ रोजेदारों ने खजूर और शरबत संग रोजा खोला

सुखपुरा (बलिया)। रोजा इफ्तार की दावत शुक्रवार को कस्बे के फिरोज अहमद के आवास पर खुशनुमा माहौल में किया गया, जिसमें प्रतिपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी सहित विभिन्न पार्टी व दलों के नेता कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में प्रबुद्धजन शरीक हुए.

मस्जिद में अजान की सदाओं के साथ रोजेदारों ने खजूर और शरबत पीकर रोजा खोला. इसके बाद उन्होंने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया. दावत में हिंदू भी भारी संख्या में मौजूद रहे. इफ्तार दावत का यह आयोजन गंगा जमुनी तहजीब बदल गया था. इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, एडवोकेट प्रताप सिंह, सरफुल हक, अबरार अहमद, हरेंद्र सिंह, रमाकांत यादव, कन्हैया यादव, अलाउद्दीन, फैयाज अहमद, डॉ. कलीम वारसी, उमेश सिंह, संतोष गुप्ता, हयात अंसारी, रियाजुल अंसारी, महताब आलम आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’