हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सुहेलदेव जयन्ती

रसड़ा(बलिया)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिरनगंज स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पर महाराजा सुहेलदेव की जयंती बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी. कार्यकर्ताओं ने महाराजा सुहेलदेव के प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया. कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने महाराजा सुहेलदेव की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया.

अपने संबोधन में अरविंद राजभर ने कहा कि राजभर महाराजा सुहेलदेव का जीवन मानवता की सेवा के लिए ही समर्पित रहा. उन्होंने समाज के दबे कुचले लोगों को बराबरी का दर्जा देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहे. कहा कि उनके आदर्शों पर चलकर ही समाज में समतामूलक समाज की स्थापना की जा सकती है. चिन्तामणिपुर गांव में भी जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ओमप्रकाश राजभर के न आने से सुबह से ही उम्मीद लगाये आयोजकों समेत लोग मायूस नजर आये. इस मौके पर शक्ति सिंह, रुद्रप्रताप सिंह, दिनेश राजभर, जगेसर राजभर, बुधिराम राजभर, जयराम चौहान, परशुराम राजभर, धनु सिंह, अशोक यादव, विश्वजीत राजभर आदि लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता रसड़ा विधानसभा अध्यक्ष अवधेश राजभर व संचालन पति राम राजभर ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’