बैरिया (बलिया)। रानीगंज बाजार से पूरब सुदिष्टपुरी मे सन्त सुदिष्ट बाबा आश्रम परिसर में लगने वाले धनुष यज्ञ मेला के प्रथम चरण में लगने वाला अश्व मेला शनिवार को अपने पूरे शबाब पर रहा. मेले मे खरीद बिक्री का माहौल अच्छा होने से अश्व पालक व व्यापारी दोनों प्रसन्न नजर आये. मेले में उम्दा नस्ल के घोड़ा घोड़ी, कृषि उपयोग और वर्किंग प्रजाति के खच्चर व गधे भी काफी तादाद में जुटे हैं.
ब्रुक इण्डिया ने लगाया शिविर
मेले में डॉ. चांद के नेतृत्व में आए दल द्वारा शिविर लगा कर आए अश्वों की नि:शुल्क चिकित्सा की जा रही है. दल के सदस्य मेले में घूम घूम कर अश्व पालकों को उनके रख रखाव व उनके स्वास्थ्य से सम्बन्धित टिप्स दे रहे हैं. तीन दिन तक के लिए लगे शिविर में कोई फीस नहीं ली जा रही. सारी सेवा संस्था की तरफ से नि:शुल्क है.
मेला प्रबन्धन कैम्प से सुविधाओं का ख्याल
मेले के मध्य में लगे मेला प्रबन्धन कैम्प से मेले में अपने अश्वों के साथ आये अश्व पालकों व सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है. कैम्प पर हर पल सदस्यगण उपस्थित रह रहे हैं. कैम्प पर उपस्थित संजू गुप्त ने बताया कि मेले में प्रवेश पर किसी तरह की कोई फीस नहीं ली जा रही. बिक्री पर शुल्क लिया जा रहा है. मेले में घुड़दौड़ का लुत्फ उठाने वालों की खूब भीड़ जुट रही है.