सिकंदरपुर, बलिया. क्षेत्र के खरीद गांव में मां दुर्गा के मंदिर के समीप शुक्रवार की सुबह लगभग 3 बजे भोर के आसपास लल्लन वर्मा की झोपड़ी में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई. देखते ही देखते आग चारों तरफ फैलने लगी तथा उनके पूरे झोपड़ी को आगोश में ले लिया, जिससे की झोपड़ी में रखा हुआ अनाज, चावल, गेहूं, उपला, चारपाई, एक चौकी, एक साइकिल सहित नगदी जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है. पीड़ित द्वारा हलका लेखपाल को सूचना दे दी गई है.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)