बलिया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की नेट कम्पेटिशन-2019 में बलिया जनपद की बसंतपुर की रहने वाली अनु यादव को प्रथम प्रयास में सफलता मिली है. इस उपलब्धि पर अनु यादव को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. परीक्षा परिणाम शनिवार को ही घोषित हुआ है.
बसंतपुर निवासी शिवानंद यादव की पुत्री अनु यादव बचपन से ही मेधावी छात्र रही है. उसना हाईस्कूल की परीक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा से 86 प्रतिशत अंकों के साथ तथि इंटरमीडिएट चिल्ड्रेन इंटर कालेज आजमगढ़ से 72 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की. स्नातक परीक्षा आजमगढ़ के डीएवी कालेज से 67 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की है. राजनीति शास्त्र से स्नातकोत्तर की उपाधि लखनऊ विश्वविद्यालय से प्राप्त की. इसके साथ ही जेआरएफ कम्पेटिशन में सफलता हासिल की. इस सफलता का श्रेय वह अपने पिता शिवानंद यादव तथा माता ज्ञांती यादव को देती है.