बांसडीह, बलिया. समाजवादी पार्टी विधानसभा बांसडीह के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को उप जिलाधिकारी बांसडीह के माध्यम से संब 7 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि घाघरा नदी के कटान से किसानों की फसल के साथ कृषि भूमि नदी में समा गई है और आज भी कटान का दौर जारी है. बची फसल कृषि भूमि का कटान होने से किसान भुखमरी के कगार पर खड़े है. विगत दिनों कटान स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने जिला अधिकारी बलिया से कोई ठोस कदम उठाने हेतु जिलाधिकारी से वार्ता किये थे .लेकिन आज तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया.
माननीय मुख्यमंत्री जी को भी पत्र लिखा गया . परन्तु उत्तर प्रदेश की सरकार को कुछ नहीं दिखाई देता है. प्रशासन की लापरवाही के कारण चाँदपुर स्थित हिंदुओं के पवित्र मंदिर बाबा सहजानंद का मंदिर भी नदी में समा गया.
हिंदुओं की सरकार हिंदू एकता के प्रतीक बाबा सहजानंद का मंदिर भी नहीं बचा सके. शुरू में बरसात न होने व सूखा पड़ने के कारण 75% किसान मुख्य फसल धान की रोपाई नहीं कर सके 25% धान की रोपाई नलकूप से हुई।इससे किसानों को क्षति हुई ऐसे में किसानों को मुआवजा दिया जाए. बढ़ती महंगाई के कारण किसान ,गरीब,मजदूर डीजल ,पेट्रोल, सरसों का तेल, दाल, आटा सहित सभी पर जीएसटी लगा दिया गया है. दैनिक जरूरतों की कीमत को कम किया जाए. नौजवानों हेतु रोजगार के प्रबंध किए जाय.
कानून व्यवस्था का दम्भ भरने वाली भाजपा सरकार के सभी विभागों में जनता का शोषण हो रहा है कोई भी कार्य बिना पैसे का नहीं हो रहा है बंद किया जाए.
पत्रक देने वालों में रविंद्र सिंह, वेद प्रकाश सिंह, संकल्प सिंह,कमलाकर यादव, हरे कृष्ण वर्मा ,देव मुनि गौड़ ,मनीष सिंह शिवम, अवधेश यादव ,बुटक राजभर, श्री प्रकाश राजभर ,धीरेंद्र बहादुर सिंह, लल्लन यादव, अशोक यादव ,उमेश मिश्रा, श्रीप्रकाश ,चंद्रभान माली आदि रहे.