जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सुभासपा उतारेगी अपना प्रत्याशी

बलिया. पंचायत चुनावों में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है इसने पार्टी में नया जोश भर दिया है। जीत से गदगद पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने ऐलान किया है कि बलिया में जिला पंचायत के चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अपना उम्मीदवार भी उतारेगी।

ओम प्रकाश राजभर की तरफ से कहा गया है कि उनकी पार्टी के  बलिया में 12 प्रत्याशी विजयी हुए हैं। 58 सीटों में बड़ी जीत दर्ज कर पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में गरीब,मजलूमो और पिछड़ो की शक्ति को जिला पंचायत में स्थापित करना चाहती है। इसीलिए पार्टी ने भावी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में शिवदयाल चौधरी को अपने प्रत्याशी के रूप में उतारेगी। उन्होंने कहा है कि जिला पंचायत में गरीबों के सम्मान को बढ़ाने और विकास की ईमानदार तस्वीर खड़ा करने के सवाल पर बहुमत का समर्थन भी हासिल करने में कामयाब होगी।

राजभर ने कहा है कि जिला पंचायत के चुनाव ने एक नया प्रयोग प्रस्तुत किया है जो यह बता रहा है कि अब गरीब, पिछड़े लोगो को सत्ता व विकास की भागीदारी में भाग लेने से कोई रोक नहीं पायेगा जिसका प्रमाण सुभासपा को मिली वियज है। इस पार्टी के 58 में से 12 प्रत्याशी विजय श्री हासिल किए। और अधिकांश जगहों पर दूसरे पर रही।

 

हालांकि एक सवाल के जवाब मेंओम प्रकाश राजभर ने यह भी कहा कि बड़ी पार्टी के रूप में हम है और अपने प्रत्याशी के जीत के लिए विकास,गरीबों के हित में सभी से समर्थन मांगेंगे। लेकिन किन्ही परिस्थितियों में चुनाव नहीं लड़ते हैं तो अपनी शर्तों पर समान विचार धारा वाले प्रत्याशी को समर्थन देने पर विचार करेंगें।

 

 

 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’