जयप्रकाशनगर (बलिया) से लवकुश सिंह
लोकननायक जयप्रकाश नारायण के गांव के मूल निवासी बैरिया के पूर्व विधायक सुभाष यादव की पुन: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में वापसी के बाद बैरिया की राजीनीति भी पूरी तरह गर्म हो गई है. बसपा सुप्रीमो ने सुभाष यादव को आजमगढ़ मंडल के अध्यक्ष पद से नवाजा है. इस बात की खबर मंगलवार को जब उनके पैतृक गांव जयप्रकाशनगर पहुंची तो, वहां तुरंत जश्न का माहौल शुरू हो गया.
इस क्षेत्र के बाबू के डेरा बाजार में जगलाल यादव, संजय यादव, मेघनाथ यादव, शैलेश यादव, सुरेंद्र यादव,योगेंद्र यादव, ब्रजेश यादव, कृष्णा यादव, रामकुमार यादव,नंदजी यादव,संदीप पासवान, सुरेंद्र यादव आदि सहित सैकड़ो लोगों ने मिठाइयां बांट खुशी का इजहार किया. सभी ने बहन जी के इस निर्णय का स्वागत किया. वहीं कर्ण छपरा के पूर्व प्रधान शिवकुमार यादव, ने भी इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो ने सर्व समाज के हित को ध्यान में रख कर पूर्व विधायक सुभाष यादव को पुन: पार्टी में वापस लेकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. बता दें कि सुभाष यादव ने पहली बार 2007 के विधान सभा चुनाव में बसपा की ओर से ही बैरिया विधान सभा से चुनाव लड़कर विजयी हुए थे. अब उनकी पुन: वापसी के बाद बैरिया विधान सभा में आम लोग राजनीति को कुछ अलग करवट लेते हुए देख रहे हैं.
सर्व समाज को लेकर चलने वाली पार्टी है बसपा-सुभाष
आजमगढ़ मंडल के बसपा अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्होंने एक टेलीफोनिक वार्ता के दौरान बलिया लाइव प्रतिनिधि को बताया कि प्रदेश में केवल बसपा ही ऐसी पार्टी है, जो सर्व धर्म और सर्व समाज को एक सांथ लेकर चलती है. बहनजी ने मुझे नि:संकोच एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. आजमगढ़ मंडल यूपी की राजनीति का मुख्य केंद्र है, हम बखूबी अपनी जिम्मेदारियों का सच्ची निष्ठा के सांथ निर्वहन करेंगे.