
बैरिया : छात्रसंघ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा रविवार को रानीगंज बाजार में हिंदू विरोधी बयान देने वाले एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान का पुतला दहन किया गया. उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

उन्होंने कहा कि इस देश में सभी धर्मों के लोग आपसी सद्भाव और सौहार्द्र से रहते हैं. सभी धर्मावलंबियों को अपनी तरह से जीवन यापन करने का अधिकार है. अगर कोई उनमें फूट डालने का प्रयास करेगा तो मु्ंहतोड़ जवाब दिया जायेगा.

संस्था के पदाधिकारियों ने वारिस पठान के बयान की सख्त निंदा की. उन्होंने कहा कि इस देश में सभी धर्म के लोग सद्भाव के साथ रहते हैं. कोई ताकतवर और कोई कमजोर नहीं है.

उक्त पुतला दहन में वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु सिंह, संतोष सिंह (पूर्व अध्यक्ष), रवि सिंह (पूर्व अध्यक्ष), वर्तमान पुस्तकालय मंत्री इंद्रजीत यादव, मनीष गोस्वामी, प्रवीण सिंह, विशाल गिरि, अभिषेक सिंह, राजेश सैनी, सोनू चौबे, रामू सिंह, अमित गुप्ता, आदित्य तिवारी, अवनीश तिवारी, प्रदुम्न यादव, शिवशंकर प्रजापति, मनु कुमार, अर्जुन चौधरी, दिलीप प्रजापति, पंकज ठाकुर, जयहिंद गुप्ता, प्रदीप गुप्ता (पूर्व उपाध्यक्ष) आदि शामिल थे.