बांसडीह : यातायात माह के तहत जनपद के ट्रैफिक प्रभारी सुरेश चंद्र द्विवेदी ने द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला कॉलेज में स्काउट और विद्यार्थियों ट्रैफिक के नियम बताये.
उन्होंने कहा कि आपलोग कालेज और परिवार के नियमों पालन करते हैं. अगर उसी तरह ट्रैफिक के नियमों का पालन करेंगे तो भविष्य में बड़े से बड़े हादसों से बचा जा सकता है. उन्होंने वाहन का प्रयोग करते समय सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने की सलाह दी. साथ ही, सड़क पर ट्रैफिक के नियमों का पालन जरूर करे.
कार्यक्रम के दौरान 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने की शपथ दिलायी. इसके बाद विद्यार्थी ट्रैफिक नियमों की जानकारी रैली निकालकर कचहरी चौराहे तक पहुंचे. रैली के दौरान जो भी वाहन चालक हैलमेट पहने मिला उसका गुलाब का फूल देकर सम्मान किया गया.
इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य बदरे आलम, प्रबन्धक अभिषेक आनंद सिन्हा, मनोज चौबे, मंटू बाबा, राजू सिंह, रिशु सिंह, पिंटू मिश्रा आदि रहे.