बलिया। शहर के तीनों महाविद्यालय के छात्रों ने सुदिष्टपुरी महाविद्यालय के बेमियादी अनशनकारी छात्र नेताओं के समर्थन में बुधवार को जुलूस निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही मांगों से संबंधित पत्रक भी सौंपा. कलेक्ट्रेट में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि वित्तीय अनियमितता शिक्षण संस्थाओं में जीवन शैली बन गई है. जिसे जिला प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है. अगर जांचोपरांत प्राचार्य को दोषी पाए जाने पर उन्हें नहीं हटाया गया तो जिला प्रशासन को चैन से नहीं रहने दिया जाएगा. जिला संयोजक मानवेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार जन संवेदनाओं को भूल गई है. अनशनकारी छात्र नेताओं का डाक्टरी परीक्षण न कराना इसका स्पष्ट उदाहरण है. आंदोलन की अगली रणनीति तय करने के लिए गुरुवार को छात्रनेताओं की बैठक बेमियादी अनशन स्थल पर आयोजित की गई है. अनशनकारी छात्रों के समर्थन में हर छात्र व अभिभावक है. इस मौके पर राकेश सिंह टिंकू, सुधीर मौर्य, मिथिलेश यादव, दुर्गेश राय, रणजीत गोंड, अभिषेक राय, राजेश सिंह, प्रियव्रत सिंह, अनुभव सिंह, धनंजय सिंह आदि मौजूद थे.
रसड़ा(बलिया)। मथुरा महाविद्यालय के आक्रोशित छात्र नेताओं ने बुधवार को स्कूल गेट के सामने सुदिष्टपुरी पीजी कालेज रानीगंज के छात्र नेताओं द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी का पुतला फूक कर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. इसके पूर्व छात्र नेता राजबीर सिंह सन्नी की अध्यक्षता में डाकबंगला में छात्रों ने बैठक कर सुदिष्टपुरी पीजी कालेज में भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रनेताओं द्वारा चलाये आन्दोलन को पुरजोर समर्थन किया. मांग किया कि उनकी मांगों नही मानी गयी तो मथुरा डिग्री कालेज के छात्र नेता भी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. बैठक से छात्र जिला प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते स्कूल गेट पर पहुचे. बलिया मार्ग पर नारेबाजी करते सड़क पर बैठ गये. उसके बाद जिला प्रशासन की हठधर्मिता पर जिलाधिकारी का पुतला फूंका. इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष आनोद यादव, मु अबजार अहमद, अंकित गुप्ता, करन सिंह, पुष्कर चन्नू सत्या, मोनू चौहान, प्रभाकर सिंह, आलोक कुशवाहा, अमरीश चौबे, रितेश यादव, अमरीश भारती, अजय गुप्ता, उपेन्द्र भारती, नितेश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे.