- चिलकहर से गोपीनाथ चौबे
चिलकहर : भीषण सर्दी के चलते इस बार नये साल पर विद्यालयों में अवकाश रहा फिर भी स्कूल खुलते ही एसके रायल्स ऐकेडमी संवरा के नौनिहालों के मन में क्रिसमस का उमंग हिलोरे लेने लगा.
स्कूल खुलते ही ऐकेडमी के नौनिहालो ने विद्यालय प्रांगण मे न्यू ईयर जमकर मनाया. क्रिसमस एवं नववर्ष के उपलक्ष्य मे आकर्षक चित्र हस्त निर्मित प्रदर्शनी का आयोजन कर डाला.
इस अवसर पर विशेष रूप से कल्प वृक्ष और सृष्टि चक्र के चित्रों के जरिये क्रिसमस के आध्यात्मिक पक्ष व उसके महत्व को समझाया गया.
प्रदर्शनी में बच्चों के हाथों से बनाये दो क्रिसमस ट्री रखे गये. सूखा वृक्ष जहां कलियुग की स्थिति को दर्शा रहा था, वही दुसरा हरा भरा वृक्ष भारत के स्वर्णिम अतीत और जल्द ही भविष्य मे आने वाले स्वर्णिम युग की याद दिला रहा है.
कार्यक्रम का दृष्यांकन राजकमल, प्रिंस सिंह, नीलेश, खुशी सिंह, निधि यादव, आंशिक उपाध्याय, रिया गुप्ता, विशाल भारती, अंजली यादव, अंशु यादव, रंजना वर्मा, मंजीत सिंह, पंकज यादव आदि ने बनाया.
इसका आयोजन प्रियंका पाण्डेय, मीना पाण्डेय, काजल सिंह, मोनी सिंह, श्वेता चौहान, कुमारी मनीषा, ऋषिका पाण्डेय, प्रीति वर्मा, सूर्य प्रताप सिंह, राजीव पाण्डेय, दिलिप वर्मा, विजय कनौजिया, कृष्णा पासवान के कुशल निर्देशन किया गया.
बच्चों के उत्साह बर्धन के लिए सुनील कुमार इण्टर कालेज संवरा के प्रबंधक सुधीर कुमार पाण्डेय ने बच्चों को पुरस्कृत किया. छोटे छोटे बच्चों द्वारा निर्मित इस मनोहारी कृति एवं छवि को देख जहां ग्रामीण सराहना कर रहे थे वही विद्यालय परिवार हर्षित और मुग्ध था.