प्रतिस्पर्धा के दौर में छात्रों को उचित मार्ग दर्शन की जरूरत – मृत्युंजय तिवारी

मझौवा (बलिया)। रेवती क्षेत्र के ग्रामसभा छेड़ी में शुक्रवार की शाम जेपी कोचिंग सेंटर का उद्घाटन फीता काटकर मुख्य अतिथि बेलहरी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युंजय तिवारी ने किया. कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी.

इस मौके पर बेलहरी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आज कड़ी प्रतिस्पर्धा का दौर है, ऐसे में छात्रों को उचित मार्ग दर्शन की आवश्यकता है. विशिष्ट अतिथि सोनू मिश्र ने कहा कि इस तरह की सुविधा नहीं थी, लेकिन अब हम आशा करते हैं कि कोचिंग संस्थान के खुलने से यहां के प्रतियोगी छात्रों को अवश्य फायदा होगा.

उन्होंने कोचिंग संचालक गणेश प्रसाद से कहा कि वे छात्र हितों का ध्यान रखते हुए जिस उद्देश्य के लिए यह संस्थान स्थापित कर रहे हैं, उसे पूरी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के संचालित करें, न कि व्यवसाय के तौर पर. इस मौके पर बब्बू चौबे, ललन जी मिश्र, उदय पासवान, बरमेश्वर मिश्र, राजमंगल पांडेय, पूर्वप्रधान वीरेश तिवारी, दिलीप पासवान, रमेश प्रसाद, राजेश गोंड आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’