

बैरिया(बलिया)। श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्टपुरी, रानीगंज में छात्र नेताओं की बुधवार को एक बैठक हुई. जिसमें सतीश चंद्र पीजी कालेज बलिया के छात्रनेता अविनाश सिंह नंदन को बलिया कोतवाल द्वारा फर्जी तरीके से फंसाए जाने की तीव्र भर्त्सना की गई. छात्र नेताओं ने कहा कि जिला प्रशासन भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को फर्जी मामले में फंसा रहा है. कहा कि बलिया कोतवाल के निलंबन के लिए छात्रों को सड़क पर भी उतरना पड़े तो छात्र पीछे नहीं हटेंगे.
बैठक में नितेश सिंह, राहुल गुप्ता, मुकुल सिंह, राम बालक यादव, लखन सोनी, अतुल चौबे, रवि केशरी, कृष्णा गुप्ता, लाल बाबू पासवान आदि मौजूद थे. अध्यक्षता अजीत यादव पिंकू व संचालन विकास कुमार गुप्ता ने किया.
