बांसडीह : दशहरा, दीपावली और छठ जैसे बड़े पर्व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिये कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक SDM अन्नपूर्णा गर्ग की अध्यक्षता में हुई. SDM ने कहा कि अदालत के निर्देश पर कोई कमेटी या मूर्ति रखने वाले लोग डीजे नहीं लगाएंगे. शांति भंग करने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने एक-एक कर उपस्थित जनों से परिचय किया. मूर्तियां रखने वाले कोतवाली क्षेत्र के तहत आने वाले गांवों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कोई भी पंडाल में डीजे नहीं केवल हार्न बजेगा. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दुर्गा पूजा समिति सहित सारे पूजा पंडाल के कमेटी के सदस्यों ने पंडाल के आस-पास खुले में मांस- मछली की बिक्री रोकने की मांग की. कोतवाली प्रभारी ने मातहतों को निर्देश दिया कि 28 सितम्बर से वहां मांस-मछली नहीं बिकनी चाहिये.
बैठक में बिजली विभाग के जेई संजय यादव, रामराज तिवारी, चन्द्रशेखर सिंह, प्रतुल कुमार ओझा, विजय कुमार गुल्लर, हरे कृष्ण वर्मा, पीयूष सिंह, मणि प्रकाश श्रीवास्तव, राकेश तिवारी छोटे, बिजेंद्र सिंह, ओम प्रकाश आदि भी मौजूद थे.