बसपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाल को सौंपा ज्ञापन
रसड़ा (बलिया). बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोतवाल हिमेन्द्र कुमार सिंह को पत्रक सौंप कर बसपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के विरुद्ध अभद्र गीत संगीत गाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पत्रक सौंपकर मांग किया कि राष्ट्रीय नेता उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर प्रमोद प्रेमी यादव पुत्र परशुराम यादव पुत्र सिंहघाट कल्याणपुर आरा भोजपुर निवासी तथा संगीत लेखक मनीष गिरी पुत्र अज्ञात द्वारा अभद्र अश्लील नाम रखकर गाना/ गीत गाया गया है.
इससे मान-सम्मान को ठेस पहुंची है. इस कृत से बहुजन समाज पार्टी एवं बहुजन समाज के लोगों एवं कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है. इस गीत संगीत एवं अश्लील गीत से बहुजन समाज में भाईचारा समाप्त होने की स्थिति पैदा हो रही है. उच्च कोटि के नेता के विरुद्ध इस प्रकार का अश्लील गीत संगीत एक गंभीर राष्ट्रीय अपराध की श्रेणी में आता है जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की प्रबल संभावना पैदा हो गई है.
न्यायहित एवं राष्ट्र हित में उपरोक्त प्रमोद प्रेमी यादव एवं संगीत लेखक मनीष गिरी के विरुद्ध सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाय. इस मौके पर नंदलाल राम, महेंद्र राम, पुष्कर चन्द सत्या, अनिल राणा, संतोष तिष्णा, रानू कुमार, मनोज कुमार, सियाराम, श्रवण कुमार, हेमंत, रोहित राज, प्रमोद कुमार, मोनू राम आदि उपस्थित रहे.
रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट