
दुबहड़ : दुर्गा पूजा में शांति बनाये रखने और डीजे नहीं बजाने के मद्देनजर स्थानीय थाना परिसर में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, पूजा समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक हुई. थाना प्रभारी ने चेतावनी दी कि डीजे बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में दुबहड़ थाना प्रभारी समर बहादुर ने कहा कि दुर्गापूजा का त्यौहार शांति, प्रेम और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं. किसी को परेशानी होने पर पुलिस को फोन कर सूचित करें.
उन्होंने पूजा कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सचेत किया कि डीजे बजाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इस अवसर पर प्रधान मंडल संघ के अध्यक्ष विमल पाठक, राजनाथ सिंह, उप निरीक्षक कामता सिंह यादव, सुरजीत सिंह, रघुनाथ सिंह, अनिल कुमार यादव, शिवाजी यादव, मौजूद थे.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
साथ ही, जगदीश चंद्र, गिरधर चौहान, रंजना यादव, संतोष यादव, राजू मिश्रा, भुवनेश्वर पासवान, विक्रांत सिंह, पवन उपाध्याय, रामप्रकाश शर्मा, सतीश सिंह, अरविंद पांडेय, सत्येंद्र सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह, अजीत यादव, अमरनाथ सिंह आदि भी उपस्थित थे.